कोटगढ
कोटगढ़ क्षेत्र के समाजसेवी व कारोबारी विकास कंवर(शिटू) ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। उन्होंने गरीब व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई है और वह बच्चों को पढ़ाई के लिए जरूरी सामान के साथ साथ सालभर की फीस भी दे रहे है।
दो सालो से कोटगढ के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक स्कुल भुट्टी मे वह जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा का ध्यान रख कर गार्डियन की भूमिका अदा कर रहे है।
स्कुल प्रबंधन समिति भुट्टी के अध्यक्ष pawan Khalhi ने भुट्टी के गाव माहोरी निवासी विकास कंवर का हृदय से धन्यवाद किया है। कहा कि विकास कंवर ने विद्यालय के उन विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आकर सराहनीय योगदान दिया है जिनके माता या पिता का देहांत हो चुका है और वे एकल अभिभावक के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने कहा कि विकास कंवर का यह कदम न केवल इन बच्चों के लिए सहारा है, बल्कि समाज में एक प्रेरणादायी उदाहरण भी है। बीते वर्ष जहा उन्होने पाच बच्चो को योगदान दिया वही इस वर्ष सात विधार्थी को योगदान किया ! कहा कि ऐसे सहयोग से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे शिक्षा की ओर और अधिक अग्रसर होंगे।
विद्यालय परिवार और प्रबंधन समिति विकास कंवर के इस मानवीय कार्य के लिए उनके आभारी हैं और आशा करते हैं कि समाज के अन्य लोग भी इस प्रकार की पहल से प्रेरणा लेकर आगे आएंगे।