HomeCrimeनारकंडा में पुलिस ने 15.36 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे दो तस्कर...

नारकंडा में पुलिस ने 15.36 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे दो तस्कर…

नारकंडा

चिटटे पर रामपुर पुलिस का एक और प्रहार

रविवार को थाना कुमारसैन के तहत पुलिस चौकी नारकण्डा टीम बाजार व MKC सेब मण्डी की तरफ रूटीन गशत व ट्रैफिक चैंकिग में कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को मोटर साईकल न0 HR88A-9751 HERO SPLENDER सवार शुभम पुत्र ईश्वर सिंह गांव व डा0 हेतमपूरा तहसील व जिला भिवाणी (हरियाणा) उम्र 29 वर्ष व अंकित पुत्र जगवीर गांव बिलावल डा0 अटेला-खुर्द तहसील बाढड़ा जिला चरखी-दादरी (हरियाणा) उम्र 24 वर्ष के कब्जा से 15.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया। नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है।  नरेश शर्मा उप मण्डल पुलिस अधिकारी रामपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बतलाया है कि शुभम व अंकित उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना कुमारसैन में मादक पदार्थ अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है तथा आरोपीयों से मामले से जूडे हर पहलू पर पुछताछ की जा रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बतलाया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपीयों बारे में भी जांच की जा रही है । अभियोग में अन्वेषण जारी है तथा आगे बतलाया कि नशा के खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही लागातार जारी है। जो भी व्यक्ति नशा की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है। उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here