HomeCrimeकंडयाली में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, रामपुर पुलिस ने डेढ़ वर्षों...

कंडयाली में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, रामपुर पुलिस ने डेढ़ वर्षों में 800 ग्राम चिटटा, 67 मुकदमे, 194 आरोपी किए गिरफ्तार

 

नारकंडा

रामपुर पुलिस द्वारा नशें के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान के तहत सफलता की एक और उपलब्धि जुड़ गई है । दिनांक 29-08-25 को पुलिस थाना कुमारसैन की टीम नारकंडा के कंड्याली में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तो चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर HP 24E-2729 से चालक राजु चौहान पुत्र श्री सत्यप्रकाश निवासी गाँव मधुवन डाकघर भुट्टी तहसील कुमारसैन ज़िला शिमला उम्र 36 साल के कब्जा से 04.50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । इस संबंध में पुलिस थाना कुमारसैन में ND&PS act की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करके आगामी तफ़तीश शुरू कर दी गई है ।

DSP नरेश शर्मा SDPO रामपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा । पुलिस उप मण्डल रामपुर में पिछले डेढ़ वर्ष में ND&PS act के तहत 67 मुक़दमे पजीकृत किए गए हैं जिसमे 194 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है अगर हेरोइन / चिट्टे की बात की जाये तो 800 gm से अधिक हेरोइन / चिट्टा को बरामद किया गया है । शिमला पुलिस के द्वारा Mission भरोसा व Mission clean नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे है ।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here