HomeCrimeहिमाचल की बस ने बुजुर्ग महिला को कुचला, ऊपर से गुजर गया...

हिमाचल की बस ने बुजुर्ग महिला को कुचला, ऊपर से गुजर गया टायर, मौके पर मौत, चालक गिरफ्तार

चंडीगढ़

चंडीगढ़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC की बस के नीचे आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना पोल्ट्री फार्म चौक के पास शनिवार दोपहर हुई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के पिछले टायर के नीचे आने से 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान जरनैल एन्क्लेव फेज-1, जीरकपुर निवासी संतोष कुमारी के रूप में हुई है।हादसे के समय वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी और घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिमाचल की बस नालागढ़ से दिल्ली जा रही थी। जब बस ट्रिब्यून चौक पार कर पोल्ट्री फार्म चौक के पास पहुंची तो अचानक बाइक साइड से बस से टकरा गई।

 

टक्कर के बाद बाइक चालक जवाहर लाल सड़क के बाएं ओर गिर गए जबकि पीछे बैठी संतोष कुमारी दाएं ओर जा गिरी और बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। इससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-31 थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

 

पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-32 सरकारी अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। पुलिस ने बस चालक लेख राज को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस में उस समय 38 यात्री सवार थे। सेक्टर-31 थाना प्रभारी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार कितनी थी और क्या चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here