HomeCrimeदेवभूमि हुई शर्मसार...शादी से 1 दिन पहले दुल्हन का कत्ल फिर बॉडी...

देवभूमि हुई शर्मसार…शादी से 1 दिन पहले दुल्हन का कत्ल फिर बॉडी को लगाई आग, घर के पास मिला अधजला शव

शिमला

शादी से 1 दिन पहले दुल्हन का कत्ल फिर बॉडी को लगाई आग, घर के पास मिला अधजला शव

ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा में जोल पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव बैरियां में यह घटना पेश आई.

 

जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा में जोल पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव बैरियां में यह घटना पेश आई. मंगलवार को 24 वर्षीय युवती अंशिका का शव घर से करीब 500 मीटर दूर जली हुई अवस्था में बरामद हुआ.

मृतका की पहचान अंशिका ठाकुर पुत्री स्व. विपिन ठाकुर निवासी बैरियां के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अंशिका की शादी बुधवार, 24 सितंबर को भिंडला गांव के एक युवक से होनी तय थी. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले उसकी अधजली लाश सड़क किनारे मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

युवती के शव को आग लगाने के अलावा चेहरे और गले पर गहरे कट के निशान भी पाए गए हैं. इससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर किसने युवती को देर रात घर से बाहर बुलाया और इतनी नृशंसता से उसकी जान ले ली.

फॉरेस्ट गार्ड ने लाश को सबसे पहले देखा

 

दरअसल, मंगलवार दोपहर फॉरेस्ट गार्ड ने बैरियां-रामनगर सड़क से कुछ दूरी पर लाश देखी और तुरंत इसकी सूचना जोल पुलिस चौकी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. साथ ही धर्मशाला से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके. जोल पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 24 वर्षीय युवती का शव जली हुई अवस्था में बरामद हुआ है. हत्या के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले से जुड़े हर सुराग की तलाश शुरू कर दी है.

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here