HomeCrimeशिमला के रामपुर में शादी से लौट रहे युवक की हत्या,खाई में...

शिमला के रामपुर में शादी से लौट रहे युवक की हत्या,खाई में फेंका शव

शिमला

शिमला के रामपुर उपमंडल के झाखड़ी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव तलारा के 36 वर्षीय युवक की लाश गहरी खाई से बरामद हुई। मृतक की पहचान राम लाल पुत्र बुध राम निवासी गांव तलारा, डाकघर शांधार, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। झाखड़ी पुलिस ने इस मामले में मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जीवन निवासी गांव तलारा के रूप में हुई है, जो मृतक का ही हमगांव बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह घटना 27 अक्टूबर की रात की है जब

राम लाल अपन साथा जावन क साथ अल्टा कार म गाव गणवा में एक शादी समारोह से लौट रहा था। रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और वे कार से उतर गए। इसके बाद राम लाल लापता हो गया। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह स्थानीय लोगों की मदद से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गणवी-जेओरी लिंक रोड पर कानू मोड़ के पास जंगल में गहरी खाई से उसका शव बरामद किया गया।

 

मामले की सूचना मिलते ही झाखड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए और नमूने लिए हैं। पुलिस ने मृतक के भाई हीरा लाल के बयान पर मामला दर्ज किया था।

 

झाखड़ी थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में इस वारदात में किसी हथियार के इस्तेमाल के साक्ष्य नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जीवन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात के पीछे के कारणों और घटनाक्रम की पूरी जानकारी पता लग सके।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here