HomeKumarsain18 मई को होगा प्रसिद्ध हाटु माता मेला, राजा विक्रमादित्य सिंह और...

18 मई को होगा प्रसिद्ध हाटु माता मेला, राजा विक्रमादित्य सिंह और राजमाता प्रतिभा सिंह करेंगे शिरकत

नारकंडा

ज्येठ माह के पहले रविवार को प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिह, राजा रामपुर बुशहर व पी डब्ल्यू डी मंञी विक्रम आदित्य सिह भी माता हाटू के दर पर पहुंचेंगे। मंदिर कमेटी अध्यक्ष कंवर भूपेंदर सिंह ने बताया कि 18 मई से मेले का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष ज्येठ मे पांच रविवार है। जिसमे मेला का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को कंवर भूपेदर सिह ने शिमला मे प्रतिभा सिह को मेले मे आने का निमञण दिया इससे पूर्व मुख्यमंञी स्व वीरभद्र सिह लगातार परिवार के साथ मेले मे आते रहे है।

 

Oplus_16908288

कमेटी अध्यक्ष कंवर भूपेंदर सिंह ने कहा कि हाटू मेला हर वर्ष ज्येष्ठ माह की संक्राति को मनाया जाता उन्होंने लोगो से मंदिर की प्रतिष्ठा बनाए रखने की अपील की है उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास कोई दुकान नही लगेगी मंदिर के नीचे मैदान में दुकानो के लिए जगह का चयन किया गया है उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि धार्मिक स्थल पर अनौपचारिकता फ़ैलाने वालो को बक्शा नही जाएगा मेले के दौरान यातायात को एक तरफ़ा चलाया जाएगा मेले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएगे मेले में प्रशासन की हर संभव मदद ली जाएगी।

Oplus_16908288

नारकंडा से 8 किलोमीटर की दूरी व् करीब 2500 मीटर की उंचाई पर प्रसिद्ध मां हाटूवाली के दर पर हाटू मेला हर साल ज्येष्ठ महीने के पहले रविवार को शुरू होता है। उपरी शिमला के लोगो का आस्था प्रतिक हाटु मे हजारो की सख्या मे भक्त माता के दर्शन करते है। सर्दियो मे अधिक बर्फ पडने के चलते यहा पहुचना मुश्किल है।जिसके चलते लोग यहा गर्मियो मे आते है। जहा अब भी बर्फ के दिदार हो जाते है। हाटू मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कंवर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मां हाटू के प्रति लोगों में अटूट आस्था है। यहां हिमाचल के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी लोग मां से सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते हैं। मां हाटूवाली सच्चे मन से यहां आने वाले अपने हर भक्त की मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर यातायात, पार्किंग, पेयजल समेत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। मां के दर्शन करने को आए लोग यहां से जौ बाग जाना नहीं भूलते। चारों तरफ पेड़ों से घिरे जौ बाग में सुकून मिलता है। हाटू मेला ही नहीं, बल्कि यहां मां दुर्गा के दर्शन के लिए साल भर श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है।नारकंडा में हर साल लगने वाले हाटू मेले में हजारों श्रद्धालु जुटते हैं।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here