HomeCrimeरामपुर पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार, 30 ग्राम चिट्टे के...

रामपुर पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार, 30 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे 5 तस्कर

रामपुर

13.05.2025 को उप मण्डल रामपुर की डिटेकशन टीम ने भगिन्द्र गौतम गांव कुड़ीधार डाकघर निरथ तहसील रामपुर जिला शिमला हि0प्र0 के रिहाईशी मकान में निम्मलिखित व्यक्तियों से 30.88 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन व नगदी 50,000 रुपये बरामद किये हैः-

1.अजय कुमार पुत्र स्व0 श्री महेश कुमार निवासी गांव व डाकघर पंडोह तहसील सदर पंडोह जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 34 वर्ष

2. रोहित पुत्र श्री केवल कृष्ण निवासी मकान न0 B-1,MCH-436120, नारायण नगर सुखी चौक बहादुरपुर जिला होशियारपुर पंजाब 146001 उम्र 40 वर्ष।

3. विजय कुमार पुत्र स्व0 श्री महेश कुमार निवासी गांव बनोल डाकघर घरान तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 32 वर्ष।

4. रोशन पुत्र स्व0 श्री धर्म पाल निवासी गांव व डाकघर पंडोह तहसील सदर पंडोह जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 28 वर्ष।

5. पियुष ( रमन) पुत्र स्व0 श्री धर्म पाल गांव व डाकघर पंडोह तहसील सदर पंडोह जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 18 वर्ष।

जो उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जो अभियोग में अन्वेषण जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए उप मण्डलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बतलाया कि नशे कि विरुद्ध रामपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी है व नशे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here