HomeLatest Updatesमोहिनी सूद को कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी

मोहिनी सूद को कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी

सोलन

प्रैस क्लब सोलन के वित्तीय प्रबंधन को मिलेगी नई दिशा

सोलन में पहली युवती जिसने चुनाव प्रक्रिया में लिया भाग

निर्विरोध चुने जाने के बाद मिला प्रतिष्ठित पद—

प्रेस क्लब सोलन के हालिया चुनावों में दिव्य हिमाचल की पत्रकार मोहिनी सूद को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गई है। जबकि चुनाव के दौरान मनीष शारदा को भी लगातार तीसरी बार निर्विरोध प्रधान चुना गया है।वहीं, महासचिव कीर्ति कौशल चुने गए ।

यह सोलन के पत्रकारिता जगत के लिए महत्वपूर्ण है, जहाँ एक युवाती पत्रकार को क्लब के वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला सोलन की तेजतर्रार व युवा पत्रकार मोहिनी सूद पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप सोलन में सेवाएं दे रही है । उन्होंने ने कोषाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन प्रक्रिया चिल्ड्रेन पार्क स्थित प्रेस रूम सोलन में शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें क्लब के कई सदस्यों ने भाग लिया। प्रेस क्लब सोलन के वरिष्ठ पत्रकार व निर्वाचन अधिकारी अरविंद कश्यप ने नामांकन प्रक्रिया व चुनाव सोमवार को उनकी देखरेख में संपन्न हुआ ।

गौरतलब रहे कि वर्ष

2019 में मोहिनी सूद प्रेस क्लब कार्यकारणी व संस्कृति कमेटी की प्रमुख रही ,वर्ष 2020-23 प्रेस क्लब सोलन की

प्रवक्ता,वर्ष 2023-25 तक संगठन सचिव रही व क्लब के लिए बेहतरीन कार्य किया ।

मोहिनी सूद ने कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी। उन्होंने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का उनके विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्लब के वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखना होगा ताकि सभी सदस्यों के हितों की रक्षा की जा सके। मोहिनी सूद ने कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और वह इसे एक बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर देखती हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि प्रेस क्लब सोलन एक ऐसा समावेशी मंच बने जहाँ सभी सदस्यों को समान अवसर मिलें और उनकी आवाज सुनी जाए।उन्होंने क्लब की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने और सदस्यों के कल्याण के लिए नई पहल करने में सक्रिय योगदान देने का भी संकल्प लिया और सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।मोहिनी सूद ने क्लब के चीफ पैट्रन मुकेश कुमार का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और समर्थन क्लब के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार के अनुभव और सलाह से क्लब को नई दिशा और ऊर्जा मिलती रही है, जिसके लिए वह हृदय से आभारी हैं।

मोहिनी सूद ने प्रधान मनीष शारदा को उनकी लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मनीष शारदा के कुशल नेतृत्व में क्लब ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और उनके मार्गदर्शन में क्लब आगे भी विकास करता रहेगा।उन्होंने महा सचिव कीर्ति को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here