HomeHimachalदिल्ली भेजी ढली-रामपुर फोरलेन की ट्रैफिक गणना, केंद्र सरकार के समक्ष उठाया...

दिल्ली भेजी ढली-रामपुर फोरलेन की ट्रैफिक गणना, केंद्र सरकार के समक्ष उठाया था मामला

शिमला

ढली से रामपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने की कवायद के बीच एनएच ने ट्रैफिक गणना की रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई हेतु नेशनल हाई-वे एथारिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है। एनएच प्रबंधन ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2040 तक के ट्रैफिक को इसमें शामिल किया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ढली से रामपुर तक के एनएच को फोरलेन बनाने का मामला केंद्र के समक्ष उठाया था।

इसके बाद केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह को पत्र भेज कर फोरलेन निर्माण पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था। अहम है कि हिमाचल प्रदेश की ओर से मौजूदा समय की ढली से रामपुर-किन्नौर तक टू लेन सडक़ को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष भेजा है। उधर, शिमला स्थित एनएच प्रबंधन ने भी ढली-रामपुर हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को लेकर कदमताल आरंभ कर दी है।

2040 तक की परिस्थितियां देखते हुए बनाई रिपोर्ट

यातायात गणना के माध्यम से सडक़ों पर वाहनों कार, ट्रक, बाइक आदि समेत अन्यों की गिनती की जाती है। यह परिवहन नियोजन, सडक़ डिजाइन, यातायात प्रबंधन, बजट आबंटन और प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय प्रभावों को समझने के लिए महत्त्वपूर्ण आधारभूत डाटा प्रदान करती है। उधर, शिमला स्थित एनएच के चीफ इंजीनियर अजय कपूर ने बताया कि प्रस्तावित ढली-रामपुर फोरलेन को लेकर यातायात गणना की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेज दी है। भविष्य को देखते हुए वर्ष 2040 तक इस प्रस्तावित फोरलेन पर ट्रैफिक की संभावनाओं को शामिल करते हुए इस रिपोर्ट को तैयार किया है।

अब कुसुम्पटी होगा पीडब्ल्यूडी शिमला डिवीजन-वन का नाम

शिमला — हिमाचल लोक निर्माण विभाग शिमला डिवीजन-वन का नाम अब बदल दिया गया है। इसके तहत डिवीजन-एक को अब कुसुम्पटी के रूप में जाना जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग शिमला के मंडल-एक का नाम बदलकर कुसुम्पटी रखने की मांग स्थानीय लोगों ने प्रमुखता के साथ उठाई थी। लोगों ने मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के विक्रमादित्य सिंह के समक्ष भी इस मामले को रखा था, जिस पर लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत लोक हित में अब शिमला मंडल-एक को तत्काल प्रभाव से अब लोक निर्माण विभाग में डिवीजन कुसुम्पटी के तौर पर शामिल किया है। अधिसूचना की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री के सचिव, प्रिंसीपल पीएस लोक निर्माण मंत्री, इएनसी पीडब्लयूडी, समेत विभाग के सभी मुख्य अभियंताओं व अन्यों को प्रेषित किया गया है।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here