HomeLatest Updatesडीएवी स्कूल गजेडी ठियोग में 12 वी के छात्र शौर्य मदराडी ने...

डीएवी स्कूल गजेडी ठियोग में 12 वी के छात्र शौर्य मदराडी ने रौशन किया स्कूल और क्षेत्र का नाम

ठियोग

डीएवी गजेडी में 12 वी के छात्र शौर्य मदराडी ने CBSE की परीक्षा में लिए 82.8% नंबर लेकर स्कूल और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शौर्य जो कि डीएवी की और से कब्बड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर भी भाग ले चुके है । खेलो के साथ पढ़ाई का भी बहुत महत्व है।

 

गौरतलब है कि डीएवी ने इस बार पहली बार +2 की कक्षाओं को सीबीएसई से जोड़ने का निर्णय लिया है , जिससे छात्रों को बेहतर अवसर मिल सके। शौर्य मदराडी और उनकी पूरी कक्षा को इस उपलब्धि के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

माता मीना मदराडी और पिता राम कृष्ण मदराडी ने डीएवी गजेडी के प्रधानाचार्य जी और समस्त स्टाफ को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया हैं।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here