
शिमला
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण में चल रहे कार्यों की रफ्तार बहुत धीमी है। इसके चलते तय समयावधि में योजना के तहत चल रहे कार्यों को मुकाम तक पहुंचाना मुश्किल होगा। केंद्र की ओर से तीसरे चरण के कार्यों को मार्च तक पूरा करने की डेडलाइन तय की है। लिहाजा अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर केंद्र की ओर से योजना के तहत तीसरे चरण की समयावधि को नहीं बढ़ाया जाता है, तो यह कार्य भी लटक जाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 299 सडक़ों का निर्माण कार्य हो रहा है। 3123 किलोमीटर लंबी सडक़ों के निर्माण के लिए करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है। अब पता चला है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण में बनने वाली 299 सडक़ों में से अभी तक 41 सडक़ों का कार्य ही पूरा हो पाया है। इस दौरान 1167 किलोमीटर सडक़ बनाई जा चुकी हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का तीसरा चरण वर्ष 2019 में आरंभ हुआ था। योजना का उद्देश्य ग्रामीण, कृषि बाजारों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों और अस्पतालों को जोडऩे वाले मुख्य मार्गों और ग्रामीण संपर्क सडक़ों को मजबूत करना है।
अहम है कि वर्ष 2024 तक योजना के तीसरे चरण में शामिल कार्यो को पूरा करने का लक्ष्य केंद्र सरकार की ओर से रखा गया था। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी योजना के तीसरे चरण में 299 सडक़ों के कार्यों को मंजूरी मिली थी और इन्हें तय डेडलाइन में पूरा करना था। मौजूदा समय में केंद्र सरकार की ओर से पीएमजीवाईएस तीसरे चरण के तहत कार्यों को पूरा करने के लिए मार्च 2026 तक की डेडलाइन तय की है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में पिछले दो वर्षो से लगातार आपदा की स्थिति रही है, जिस कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के ईएनसी ई. एनपी सिंह का कहना है कि विकट परिस्थितियों के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण के 41 सडक़ों के कार्याे को पूरा कर लिया है, जबकि शेष सडक़ों के कार्य भी युद्धस्तर पर चले हुए है। उन्होंने कहा प्रदेश में दो वर्षो में प्राकृतिक आपदाओं के चलते भारी नुकसान हुआ है और पीएमजीवाईएस के तीसरे चरण के चल रहे सडक़ों के निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए है। पूर्व की विकट परिस्थितियों के बाद मौजूदा समय में विभाग पूरा प्रयास कर रहा है।
आपदा के कारण प्रदेश भर में हुआ था नुकसान
लोक निर्माण विभाग का कहना है कि लगातार आपदाओं का दौर रहने के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण के तहत हो रहे कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। लंबे समय तक बारिश और बाढ़ के चलते प्रदेश भर में आवाजाही भी प्रभावित रही। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने सबसे पहले क्षतिग्रस्त हुए मुख्य, संपर्क और ग्रामीण मार्गों को बहाल करने का काम किया। अहम है कि केंद्र भी हिमाचल की इस स्थिति से पूरी तरह वाकिफ है और पीडब्लयूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य भी हालातों की पूरी जानकारी केंद्र को देते रहे हैं।