ठियोग में पकड़ा नकली ड्रग इंस्पेक्टर, कई दुकानों में की चेकिंग, पैसे ऐंठे।

ठियोग

जिला शिमला के ठियोग में नकली ड्रग इंस्पेक्टर बनकर दुकानों में चेकिंग के नाम पर घूस लेने का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर के समय अपने आपको ड्रग इंस्पेक्टर बताने वाला व्यक्ति जीरो प्वाइंट प्रेम घाट में चल रहे एक निजी कैफे में चेकिंग के लिए पहुंचा। उस शख्स ने बताया कि वह एक सरकारी कर्मचारी है और चेकिंग के लिए यहां आया है। उस शख्स ने दबंग अंदाज में चेकिंग के दौरान कैफे संचालक से कागजों की अनियमितता की एवज में पांच हजार रुपये का चालान करने की बात कही और चालान न भरने की सूरत में शख्स ने मात्र पांच सौ रुपये नकद देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। उसके बाद कैफे के मालिक युवक का शक गहरा हो गया और उस शख्स से अपना पहचान पत्र या सरकारी आईडी दिखाने की मांग की। कैफे मालिक युवक के कागज मांगने पर यह सच्चाई सामने आई कि व्यक्ति जो अपने-आप को सरकारी अधिकारी बता रहा है, वह नकली इंस्पेक्टर है और दुकानदारों को डरा धमका और चालान का डर दिखाकर पैसे ऐंठ रहा है। युवक ने पता लगाया कि इस ठग ने कई अन्य दुकानदारों से भी पैसे लिए हैं।

स्थानीय दुकानदारों ने इकट्ठा होकर इस व्यक्ति को घेर लिया और मौके पर पुलिस को सूचना दी। कैफे के संचालक पंकज शर्मा ने बताया कि नकली इंस्पेक्टर बनकर आए व्यक्ति ने अपना नाम सुरेंद्र बताया और अपने-आप को सैंज ठियोग का निवासी बताया है। पंकज ने कहा कि कैफे में आते ही चालान करने की बात कहने लगा। उसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना ठियोग के प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया की व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया है। मेडिकल करवाने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...

आपदा की घड़ी में भाजपा मंडल ठियोग के सभी...

ठियोग भाजपा मंडल ठियोग की मासिक बैठक विश्राम गृह ठियोग में सम्पन्न हुई जिसमें आपदा की घड़ी में...