शिमला
DAV स्कूल न्यू शिमला के छात्र अर्नव वर्मा निवासी जुब्बल ने रौशन किया स्कूल और क्षेत्र का नाम
जब मन में कुछ बड़ा करने की चाह हो तो तूफानों में भी रास्ते मिल जाते हैं। DAV स्कूल न्यू शिमला में दसवीं कक्षा के छात्र अर्नव वर्मा पुत्र संदीप वर्मा माता प्रियंका वर्मा जो की जबल के शराचली क्षेत्र के चोंरी जखोर गांव से है इन्होंने CBSC 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 93% अंक लेकर स्कूल का अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही अर्नव के पिता संदीप वर्मा ने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बधाई दी है और स्कूल में बेहतर शिक्षण सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार जताया है। उन्होंने बताया कि अर्नव ने दिन रात कड़ी मेहनत की है और आज इसी की मेहनत का यह नतीजा मिला है जिससे हम गर्व महसूस कर रहे है। अर्नव के परिश्रम और शिक्षा के प्रति उसकी लग्न ने स्कूल, माता-पिता और अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।