HomeCrimeहोटल में 104 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे दो तस्कर, कुल्लू पुलिस...

होटल में 104 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे दो तस्कर, कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

कुल्लू

चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है। भुंतर में कुल्लू पुलिस ने चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश देकर दो युवकों को 104 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कुल्लू, दूसरा पंजाब का रहने वाला है। बहरहाल, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बुधवार रात छोटा भूईन के एक होटल में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान आरोपी निखिल शर्मा (32 वर्ष) निवासी गांव पारला भुंतर, डाकघर व तहसील भुंतर, कुल्लू और शिव कुमार (32 वर्ष) निवासी मकान नंबर 75, मंगली निच्ची, डाकघर रामगढ़, तहसील व जिला लुधियाना, पंजाब के कब्जे से कुल 104 ग्राम चिट्टा और 21,200 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

निखिल के खिलाफ एनडीपीएस के दो और पंजाब के आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का एक केस पहले से ही चल रहा है। 104 ग्राम चिट्टा इस साल की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। पिछले दिनों भी कुल्लू पुलिस ने भुंतर में 72 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। चिट्टा के स्रोत, सप्लाई चेन के बारे में पता लगाया जा रहा है। तस्करों की संपत्ति की जांच होगी। नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी रहेगा।

ठियोग में 13.5 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने ठियोग के रईघाट में चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिलाष निवासी कोटखाई के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ठियोग पुलिस की टीम बुधवार रात करीब साढ़े छह बजे क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की रईघाट बाईपास पर एक युवक के पास चिट्टा है। इसी आधार पर पुलिस टीम रहीघाट बाईपास में जीरो प्वाइंट के पास पहुंची। यहां पुलिस की टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 13.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर जानकारी जुटा रही है कि आरोपी ने चिट्टा कहां से खरीदा था।

शिमला पुलिस ने नए साल में नशा तस्करी के मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत अभी तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने ठियोग के रईघाट में चिट्टे के साथ युवक को पकड़ा है। मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस नशा तस्करी का नेटवर्क तोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here