HomeCrimeशिमला के शोघी में चिट्टे के साथ पुलिस कर्मी सहित तीन लोग...

शिमला के शोघी में चिट्टे के साथ पुलिस कर्मी सहित तीन लोग गिरफ्तार

शिमला

शिमला में पुलिस ने शिमला पुलिस के कांस्टेबल समेत तीन लोगों को 9.480 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

शोघी में देर रात नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शिमला पुलिस के कांस्टेबल समेत तीन लोगों को 9.480 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसआईयू की टीम ने सूचना के आधार पर रात दो बजे के करीब वाहन की तलाशी के दौरान तीनों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

आरोपियों में नरेश कुमार निवासी गांच चाड़ना सिरमौर, राहुल कुमार निवासी जुन्गा और गौरव भारद्वाज निवासी जोगिंद्रनगर मंडी शामिल हैं। इसमें राहुल पुलिस महकमे में कांस्टेबल है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में चिट्टा लाया जा रहा है। इसी आधार पर स्पेशल जांच सेल की टीम ने 21 और 22 जनवरी की दरमियानी रात को शोघी में नाकाबंदी की। सोलन की तरफ से आ रहे वाहनों को नियमित जांच के लिए रोका जा रहा था।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here