शिमला

शिमला से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी कि उन्होंने आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
मंत्री ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुख्खू जी के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग और हर क्षेत्र के संतुलित एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश के लिए विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं एवं अन्य मदों के माध्यम से लगभग ₹5400 करोड़ की राशि विकास कार्यों हेतु सुनिश्चित की गई है, जिसके माध्यम से सड़कों, शहरी बुनियादी ढांचे, पेयजल, पुलों तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।

प्रेस नोट में यह भी उल्लेख किया गया कि इसी अवधि में प्रदेश के सड़क नेटवर्क में लगभग 1600 किलोमीटर की वृद्धि की गई है, जिससे दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों की संपर्क व्यवस्था मजबूत हुई है तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि हिमाचल प्रदेश को सतत, समावेशी और समग्र विकास का एक आदर्श मॉडल राज्य बनाया जाए, जहाँ विकास की रोशनी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सम्मानपूर्वक पहुँचे और समग्र विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।