
कोटखाई में दीवार गिरने से दम्पति की दर्दनाक मौत
शिमला
ऊपरी शिमला के कोटखाई में दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है..
जिला शिमला के कोटखाई में आज शाम एक हादसे में नेपाली मूल के दम्पति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार छमरोता गांव, डाकघर पुडग, तहसील कोटखाई में रहते हैं। उनके घर पर दम्पति प्रेम और अनिता डंगे का काम कर रहे थे। अचानक घर की एक दीवार ढह गई और दोनों दीवार के नीचे दब गए।हादसे की सूचना 108 हेल्पलाइन पर पहुंची और मौके पर कोटखाई पुलिस पहुंची। पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उधर,स्थानीय लोग बताते हैं कि हादसा अचानक हुआ और दम्पति काम में पूरी तरह व्यस्त थे। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही यह पता चलेगा कि दीवार गिरने का कारण क्या था और हादसे में कोई लापरवाही हुई या नहीं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।