मतियाना
स्वयं सहायता समूह नाग कलिंडा मतियाना की वार्षिक बैठक दिनांक 18-12- 2025 को जय चन्द लेप्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे निम्नलिखित विषय पर विचर विमर्श किया गया!
(1) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतियाना में चरमरा रही स्वास्थ्य सेवाऐ,जेसे स्वास्थ्य उपकरनों का ना होना, केंद्र में रात्रि सेवा स्टाफ की पूरी तैनाती एवं स्वास्थ्य केंद्र मतियाना को समुदायक अस्पताल का दर्जा दिलवाने की मांग सरकार तक पहुंचाने का संकल्प!!
(2) कलिंडा बाजार मतियाना के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय का कायाकल्प कर बाजार को गंदगी एवं कूड़ा मुक्त कर स्वछता प्रदान करने के लिए कार्य एवं स्वच्छता अभियान चलाना आदि
(3) भारतीय सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जकारी को जनजन तक पहुंचने का संकल्प!!
(4) विधानसभा क्षेत्र ठियोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलिंडा मतियाना 20 से 25 ग्राम पंचयतों का केंद्र बिंदु है जिस कारण से यहां पर उप तहसील का होना बहुत जरूरी है क्यों कि उक्त पंचायतों के लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, हमारे समूह नें उप तहसील एवं स्वास्थ्य केंद्र मतियाना को समुदायक अस्पताल का दर्जा दिलवाने के लिए पहले भी लड़ाई लड़ी है 2026 से जनहित में यह लड़ाई एक बार फिरसे लड़ने का संकल्प लिया है, लेकिन क्षेत्र की आम जनता की सहभागिता के बिना यह लड़ाई बहुत मुश्किल है (बल्कि अधूरी है )
अतः स्वयं सहायता समूह मतियाना क्षेत्र की जनता से अपील एवं आग्रह करता है कि उक्त सभी समस्याओं के निदान हेतु स्वयं सहायता समूह कलिंडा मतियाना द्वारा जनहित में लिया गया संकल्प एवं किए जा रहे प्रयास को सफल बनाने हेतु अपना अपना योगदान देने कि कृपा करें।