HomeCrimeकुमारसैन के किंगल में चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक

कुमारसैन के किंगल में चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक

 

कुमारसैन

04.58 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

कुमारसैन जुंडला मोड़, नजदीक किंगल में सड़क किनारे गाड़ी नं. HP92-4016 की जांच के दौरान गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों क्रमशः रिशी कपूर निवासी गांव एवं डाकघर कोयल, तहसील निरमण्ड, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, उम्र 34 वर्ष तथा अंकित ठाकुर निवासी गांव एवं डाकघर निरथ, तहसील रामपुर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से कुल 4.58 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। इस संदर्भ में उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कुमारसैन में मादक पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियोंग में अन्वेषण जारी है।
उप-मण्डल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियोग से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध उप मण्डल रामपुर की पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है तथा जो भी व्यक्ति नशे की खरीद-फरोख्त या तस्करी में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here