ठियोग
जिला शिमला के ठियोग में आभूषण कारोबारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर नकली 26 किलो चांदी बेचकर एक सुनार से असली 190 ग्राम सोने और 240 ग्राम चांदी के गहने समेत 25 हजार रुपये की नकदी ले गए। आभूषण विक्रेता से कुल करीब 25 लाख की धोखाधड़ी हुई है। शिकायत के बाद ठियोग थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक दंपती ठियोग के शाली बाजार में एक ज्वेलर के पास चांदी का सामान लेकर पहुंचा। दंपती ने दावा किया किया कि उनके पास पुश्तैनी चांदी है। वह अपनी बेटी की शादी के लिए यह चांदी बेचने आए हैं। कारोबारी को भरोसे में लेने के लिए उन्होंने नमूने के तौर पर धातु दिखाई, जो असली चांदी जैसी दिख रही थी। पीड़ित कारोबारी हरिंद्र कुमार झांसे में आ गया। इसके बाद गिरोह की चार अन्य महिलाएं भी इसी तरह की चांदी लेकर पहुंचीं। ये सभी अपने आपको रिश्तेदार बता रहे थे और घर में शादी के लिए सोना खरीदने के लिए पहुंचे थे। कारोबारी ने चांदी का वजन किया। बदले में सोने के आभूषण और नकद राशि का लेन-देन हुआ।