कुल्लू
तहसीलदार को घसीटने, पीटने की घटना की देव समाज ने की निंदा
उधर, देव सदन कुल्लू में जिला देवी-देवता कारदार संघ कुल्लू की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने की, जबकि इस बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला महासचिव टीसी महंत ने किया। इस बैठक में विशेष रूप से गत दिनों अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू के अस्थायी देव शिविर में शरारती तत्वों द्वारा दशहरा उत्सव कुल्लू की देवता उप समिति के को-ऑर्डीनेटर एवं तहसीलदार कुल्लू के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घोर निंदा करते हुए इस घटना को देव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

जिला कार्यकारिणी ने स्पष्ट किया कि दशहरा उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के अस्थायी देव शिविरों में देव समस्याओं के निराकरण करने आने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देव मर्यादा का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। देव मर्यादा का उल्लंघन करने वाले अधिकारी को देवता से क्षमा मांग लेनी चाहिए। वहीं अधिकारी के साथ देव शिविर में शरारती तत्वों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर संबंधित देवी-देवता के कारकूनों को भी क्षमा मांग लेनी चाहिए। अपने देव शिविर में आने वाले शरारती तत्वों पर नजर भी रखनी चाहिए।