थानाधार
कोटगढ़ स्पोर्ट्स एवं कल्चर वेलफेयर एसोसिएशन ने हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु एक विशेष अभियान “राहत के 10 रुपये” प्रारम्भ किया था। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति से मात्र 10 रुपये सहयोग राशि एकत्रित करने की पहल की गई, जिसका उद्देश्य सामूहिक प्रयासों से बड़ी राशि जुटाकर पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाना था।
सदस्यों एवं स्थानीय जनता के सहयोग से अब तक ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की राशि एकत्रित की जा चुकी है।
आज से इस राशि का वितरण कार्य आरंभ कर दिया गया है। प्रभावित परिवारों की सूची राजस्व विभाग से प्राप्त की गई है और उन्हीं परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनके घर भारी वर्षा के कारण 80–90 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त हुए हैं।
एसोसिएशन सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करती है और यह विश्वास दिलाती है कि “राहत के 10 रुपये” अभियान आगे भी जारी रहेगा। हमारा उद्देश्य केवल राहत प्रदान करना ही नहीं, बल्कि हर कठिन परिस्थिति में अपने समाज के साथ खड़ा रहना है।