HomeCrimeरामपुर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, 57 ग्राम चिट्टे के साथ...

रामपुर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, 57 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे 8 आरोपी

रामपुर

रामपुर पुलिस द्वारा चिट्टा / हेरोइन की खरीद फरोक्त पर प्रहार जारी है। जो इस कड़ी में ठोस व निर्णायक कार्यवाही करते हुए रामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 17.09.2025 को निरीक्षक आशीष कौशल प्रभारी पुलिस थाना रामपुर की टीम द्वारा 1. हितेश ठाकुर पुत्र श्री प्रताप सिंह ठाकुर, निवासी गाँव धार डा0 घर धार गौरा, तहसील रामपुर, जिला शिमला, आयु 30 वर्ष व 2. कैलाश पुत्र स्व. श्री तेलू राम, निवासी गाँव कोटी डा0 घर धार गौरा, तहसील रामपुर, जिला शिमला, आयु 40 वर्ष से चिट्टा / हेरोइन की खेप क्रमशः 17.33 ग्राम व 22.75 कुल 40.08 ग्राम दौराने चैकिंग मुकाम पाटबंगला बरामद की गई है। जो दोनो के खिलाफ थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनो आरोपीयों को मादक पदार्थ अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी कार्यवाही जारी है। इसके अतिरिक्त दिनांक 22.08.2025 को रामपुर पुलिस द्वारा भैरा खड्ड में तीन आरोपीयों से 17.150 ग्राम चिट्टा / हैरोइन बरामद किया गया था। जिसमें दौराने अन्वेषण कुल आठ आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें भी आगामी कार्यवाही जारी है। उप मण्डल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बतलाया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपीयों बारे में भी जांच की जा रही है तथा आगे बतलाया कि नशा के खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही लागातार जारी है। जो भी व्यक्ति नशा की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है। उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here