Homeदेश विदेशडायरेक्टर विरक ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, सड़क हादसे में बाइक सवार...

डायरेक्टर विरक ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, सड़क हादसे में बाइक सवार को खाई से निकालकर बचाई जान

देहरादून/कालसी।
देहरादून जाते समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब नोएडा से आए बाइक सवार युवक कालसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, सड़क पर अचानक गिरे पत्थरों से टकराने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और एक युवक बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरा। खाई के नीचे एक नाले जैसी छोटी नदी बह रही थी, जिससे हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

इसी दौरान मौके पर मौजूद हिमाचली संस्कृति को देशभर में प्रमोट करने वाले प्रसिद्ध वीडियो डायरेक्टर डायरेक्टर विरक (गुरिकबाल सिंह) और उत्तराखंड के जाने-माने वीडियो डायरेक्टर नवी भार्त्वाल अपनी टीम के साथ तुरंत सक्रिय हुए। बिना समय गंवाए उन्होंने रस्सी और झाड़ियों का सहारा लेकर घायल युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते डायरेक्टर विरक और उनकी टीम ने पहल न की होती तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

डायरेक्टर विरक न केवल एक सफल वीडियो डायरेक्टर और हिमाचल की संस्कृति को सहेजने वाले कलाकार हैं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान और समाजसेवी भी हैं। इस घटना पर उन्होंने कहा –
“इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं, ऐसे समय पर मदद करना ही असली संस्कृति और परंपरा है।”

इस साहसिक कदम के बाद स्थानीय लोग और प्रशंसक डायरेक्टर विरक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके अनुसार, वह युवाओं के लिए केवल एक आर्टिस्ट ही नहीं बल्कि इंसानियत और हिम्मत की मिसाल भी बन गए हैं।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here