HomeLatest Updatesहिमाचल में बारिश ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड: अगस्त में नॉर्मल...

हिमाचल में बारिश ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड: अगस्त में नॉर्मल से 68% ज्यादा बादल बरसे…

शिमला

हिमाचल प्रदेश में इस साल अगस्त की बारिश ने 76 साल के रिकॉर्ड तोड़ डाले है। अगस्त में सामान्य से 68 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे है। 1949 से आज तक अगस्त में कभी भी इतनी बारिश नहीं हुई। एक से 31 अगस्त के बीच 256.8 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 431.3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

 

मौसम विभाग के अनुसार, 1948 में 456.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश थी। 1949 के बाद कभी भी इतनी भारी बारिश नहीं हुई। बीते 15 सालों में रिकॉर्ड बारिश 2019 में नॉर्मल से 23 प्रतिशत ज्यादा थी। अगस्त में आज तक की रिकॉर्ड बारिश 98 साल पहले यानी 1927 में 542.4 मिलीमीटर है।

कुल्लू जिला में तो सामान्य से 165 प्रतिशत अधिक यानी डबल से भी 65 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। कुल्लू में अगस्त में 180.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, इस बार 477.5 मिलीमीटर बादल बरसे हैं।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here