कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के तीन होनहार निशानेबाजों का राष्ट्रीय स्तर की ओपन ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन।

सोलन

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के तीन होनहार निशानेबाजों का राष्ट्रीय स्तर की ओपन ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन।

 

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के तीन होनहार विद्यार्थियों ने देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन एनआर इवेंट्स शूटिंग प्रतियोगिता में अपनी लक्ष्य साधने की असाधारण क्षमता, मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय तथा समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तीनों विद्यार्थियों ने अपने शानदार स्कोर के दम पर राष्ट्रीय स्तर की ओपन ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में प्रवेश सुनिश्चित किया है।

कक्षा ग्यारह के छात्र अंश कौशल ने दस मीटर एयर राइफल युवा पुरुष वर्ग में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए 378/400 अंक अर्जित किए। उनका संयम, मज़बूत फोकस और बेजोड़ निशाना इस बात का प्रमाण है कि वे भविष्य के एक उभरते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ हैं।

 

कक्षा सात के छात्र लक्ष्य कौशल ने उपयुवा पुरुष वर्ग में 376/400 अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि उम्र प्रतिभा की सीमा नहीं होती। इतनी कम आयु में इतना सधा हुआ प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मनियंत्रण का प्रतिफल है।

 

कक्षा दस की छात्रा प्रियांशी अरोड़ा ने महिला वर्ग में 378/400 अंक अर्जित कर उत्कृष्टता का परिचय दिया। उनकी लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता और मानसिक दृढ़ता उन्हें भविष्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनने की दिशा में अग्रसर कर रही है।

 

प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि,

इन बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो, मार्गदर्शन सशक्त हो और मन में जीतने की ललक हो — तो सफलता सिर झुकाकर आपका स्वागत करती है।

 

विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के संपूर्ण सहयोग को दिया।

यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल किप्स परिवार के लिए बल्कि सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के...

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत शड़ी मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के बीच आपसी...

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...