HomeLatest Updatesधर्मशाला के मनूनी खड्ड में बाढ़ से हाइडल प्रोजेक्ट के 25...

धर्मशाला के मनूनी खड्ड में बाढ़ से हाइडल प्रोजेक्ट के 25 मजदूर बह गए, दो के शव बरामद।

कांगड़ा

भारी बारिश के कारण धर्मशाला के खनियारा मनूनी खड्ड का जलस्तर बुधवार को अचानक बढ़ गा। जिस कारण इंदिरा प्रियदर्शनी जल विद्युत परियोजना के काम में मनूनी में जुटे 100 मजदूरों में से करीब 25 मजदूर बह गए हैं, *ऐसी संभावना जताई जा रही है।* करीब दो शव मनूनी खड्ड में बरामद हो गए हैं। एसडीआरएम की टीम व स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग की टीम मौके पर है। परियोजना में लगे स्थानीय लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बारिश के कारण परियोजना का काम नहीं हो रहा था, इस लिए सभी मजदूर, मजदूर कालोनी (टेंपरेरी शेड) में ही थे। इस बीच मनूनी खड्ड व नाले का सारा पानी कालोनी की तरफ डायवर्ट हो गया और कालोनी में शेडों में आराम कर रहे मजदूर बह गए। पानी में बहे ज्यादातर मजदूर श्रीनगर के रहने वाले बताए गए हैं। अब तक जिन दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं उनके नाम का भी पता नहीं चल सका है। पहला शब टिल्लू के पास मिला है, जबकि दूसरा नगूनी में मिला है। दोनों क्षेत्रों में काफी दूरी है और नगूनी क तरफ गई एसडीआरएफ की टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here