HomeCrimeठियोग में गैस सिलेंडर का बड़ा घोटाला, दो किलो कम गैस भरकर...

ठियोग में गैस सिलेंडर का बड़ा घोटाला, दो किलो कम गैस भरकर सप्लाई करती रही कंपनी

ठियोग

हिमाचल के उपभोक्ताओं के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बद्दी स्थित गैस प्लांट से ठियोग जा रहे घरेलू गैस सिलेंडरों में भारी गड़बड़ी पाई गई है। निर्धारित वजन से लगभग डेढ़ किलोग्राम कम गैस भरकर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा था। खाद्य विभाग की तत्परता से इसका पर्दाफाश हुआ है। मामला तब सामने आया जब खाद्य आपूर्ति विभाग ने गैस एजेंसी को दस प्रतिशत सिलेंडरों की जांच करने के निर्देश दिए। जब सिलेंडरों का वेट किया गया, तो अधिकारियों के होश उड़ गए। जांच में पाया गया कि 95 घरेलू गैस सिलेंडरों में 14.2 किलोग्राम की जगह केवल 12.7 किलोग्राम गैस मौजूद थी। इस खुलासे के बाद जिला नियंत्रक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है। बद्दी प्लांट से 324 गैस सिलेंडरों की खेप लेकर एक ट्रक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ठियोग पहुंचा था।

 

इसी दौरान जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को सूचना मिली कि ट्रक में मौजूद गैस सिलेंडरों में गैस की मात्रा कम है। सूचना मिलते ही विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एजेंसी को सिलेंडरों का वजन करने का आदेश दिया। 95 सिलेंडरों में गैस कम पाई गई। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र धीमान ने कहा कि बद्दी प्लांट से सप्लाई लेकर आए ट्रक को सीज कर दिया है। साथ ही दो निरीक्षकों को इस मामले की गहन जांच के लिए नियुक्त किया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here