हिमाचल में तीन दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी मौसम खराब रहा। प्रदेशभर में मौसम छाए रहे। राजधानी शिमला में दोपहर बाद बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया है। प्रदेशभर में अधिकतम तापमान में सात डिग्री तक कमी आई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार से तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से नौ मई तक हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

सोमवार को येलो अलर्ट के बीच प्रदेशभर में लगभग सभी क्षेत्रों में बादल छाए रहे। कई क्षेत्रों में रविवार रात से लेकर सोमवार तक बारिश होती रही। ऊना जिले में सुबह से बादल छाए रहे। इससे लोगों को तेज धूप व गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, दोपहर के समय कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन दोबारा आसमान में बादल छा गए। वहीं, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू में भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान कंडाघाट में 74.1, कंडाघाट में 56.2, नयना देवी में 38.6, कसौली में 21.0, शिमला में 19.2, कुफरी में 16.0, गोहर में 12.0, चंबा, राजगढ़ में 12.0 और देहरा गोपीपुर में 11.3 मिलीमीटर वर्षा हुई।

कुफरी, रिकांगपिओ समेत कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं। मौसम केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर की दर से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के...

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत शड़ी मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के बीच आपसी...

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...