HomeLatest Updatesहिमाचल के प्रसिद्ध गायक ए.सी. भारद्वाज “हिमालयन श्री एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित

हिमाचल के प्रसिद्ध गायक ए.सी. भारद्वाज “हिमालयन श्री एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित

शिमला

ए.सी. भारद्वाज को “हिमालयन श्री एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया

हिमाचल प्रदेश के लोकसंगीत जगत की एक प्रतिष्ठित हस्ती ए.सी. भारद्वाज को हिमालयन श्री सीजन 2 अवॉर्ड श्रृंखला के अंतर्गत एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड आशा किरण संस्थान द्वारा चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।

 

यह सम्मान बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रणजीत बेदी और राहुल रॉय द्वारा उन्हें भव्य समारोह में दिया गया। ए.सी. भारद्वाज को यह सम्मान हिमाचली संगीत, भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित करने और उसे वैश्विक मंच तक पहुँचाने के लिए उनके निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा, “ऐसे पुरस्कार न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि होते हैं, बल्कि वे पूरे हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान के लिए सम्मान की बात होते हैं। ये हमें अपनी कला को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।”

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें प्रमुख रूप से अभिनेता रणजीत बेदी और राहुल रॉय उपस्थित रहे। उन्होंने आगे कहा, “बॉलीवुड सितारों के हाथों से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए एक गौरव का विषय है।”

 

उन्होंने आशा किरण संस्था के संस्थापक योगेंद्र मलिक जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मंच प्रदेश के कलाकारों को एक नई पहचान और ऊर्जा देने का कार्य कर रहा है।

 

समापन पर ए.सी. भारद्वाज ने हिमाचल के युवाओं से अपील की कि वे नशा मुक्त और चिट्टा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए एकजुट हों और अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाएं।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here