चार दिन बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, चोटियों पर होगी बर्फबारी

शिमला

आने वाले चार दिनों में प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है, वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकेगी। किसान व बागबान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल हिमाचल के मैदानी इलाकों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी गर्मी का कहर बरपने लगा है। राजधानी शिमला में भी काफी ज्यादा गर्म मौसम था , जिसमें मंगलवार को थोड़ी राहत शाम के समय मिली है।

 

मौमस की विभाग की मानें तो प्रदेश में चार दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बुधवार से मौसम खराब हो जाएगा, वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नौ, दस और 11 अप्रैल को राज्य के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि दस, 11 और 12 अप्रैल को कहीं-कहीं बारिश की आशंका है

 

13 अप्रैल से मौसम साफ

 

13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की आशंका है। इसके बाद अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के...

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत शड़ी मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के बीच आपसी...

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...