7 साल की आरुषि का धमाल, एक वर्ष में 30 से ज्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार मिले.. हिमालयन श्री अवार्ड भी मिला

शिमला

पालमपुर पंचरुखी की आशवी धीमान को बॉलीवुड एक्टर रंजीत सिंह बेदी और राहुल रॉय ने हिमालय श्री अवार्ड 2025 से किया सम्मानित।


हिमाचल के छोटे से गांव पंचरुखी की रहने वाली आशवी धीमान को हाल ही में जिला बिलासपुर के घुमारवीं में सम्मान समारोह हिमालय श्री अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी रंजीत बेदी और राहुल रॉय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। आशवी धीमान अपने पहाड़ी डांस, मॉडलिंग और पहाड़ी कल्चर को प्रमोट करती है। आशवी अपनी संस्कृति को दिल्ली ,नोएडा, पंजाब, हरियाणा, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर, और हिमाचल के छोटे बड़े मंचों पर प्रस्तुत कर चुकी है। इसके साथ-साथ आशवी छोटे पर्दे पर भी टीवी सीरियल *देवआचल की प्रेम कहानी*में आशवी छोटी देवी मां की भूमिका निभा रही है। आशवी हिमाचल और पंजाब के बड़े-बड़े सितारों के साथ स्टेज पर भी परफॉर्मेंस करती है, आशवी कुलविंदर बिल्ला, अमृत मान, इशांत भारद्वाज, अमित मितु, अभिषेक सोनी, कुलदीप शर्मा, संजीव दिक्षित, अजय चौहान, अज्जू तोमर, काकू राम, AC भारद्वाज, मोहित गर्ग, जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ अपनी परफॉर्मेंस दे चुकी है। आशवी अभी मात्र 7 साल की है वह इस छोटी सी उम्र में अपने हिमाचल के लिए बहुत काम कर रही है इसके लिए आशवी को कुठलेहड़ के विधायक श्री विवेक शर्मा और एसडीएम देहरा ने भी राज्य स्तरीय कालेश्वर महादेव मेले में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। आशवी अभी 2 दिन में 3 अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। आशवी को भीमराव अंबेडकर जयंती पर भी The Fair Vision फाउंडेशन संस्था द्वारा डॉ आंबेडकर आदर्श अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। आशवी आखिरी 11 महीने में 30 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुकी है।

पुरस्कार प्राप्ति के बाद अपनी भावनाएं सांझा करते हुए आशवी ने कहा यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है, मैं हमेशा अपने प्रदेश की संस्कृति को संजोने और आगे बढ़ाने का प्रयास करती रहूंगी। यह सम्मान मेरे प्रदेश मेरी संस्कृति और मेरे गुरुओं को समर्पित है। आशवी ने सभी छोटे-बड़े बच्चों को संदेश दिया है कि आप सभी बुरी संगत और नशे से दूर रहें पढ़ाई की तरफ ध्यान दें और फोन से दूर रहे और अपनी हिमाचल की संस्कृति को प्रमोट करते रहें।
आशवी और उसके माता-पिता ने आशा किरण संस्थान के संस्थापक डॉक्टर योगेंद्र मलिक और उनकी सारी टीम का धन्यवाद करते हैं और साथ में कुठलेहड़ के विधायक और एसडीएम देहरा का दिल से धन्यवाद करते हैं और साथ में The Fair Vision फाउंडेशन के संस्थापक रवि वर्मा जी और उनकी सारी टीम का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारी छोटी बच्ची को इतना बड़ा सम्मान दिया और आगे भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के...

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत शड़ी मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के बीच आपसी...

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...