ठियोग
सभी व्यापारियों को सुचित किया जाता है की 4 अप्रैल 2025 को फागू और 5 अप्रैल 2025 को चियोग में माप तौल विभाग द्वारा 10 से 3 बजे तक मोहरांकन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, अतः आप सभी अपने इलेक्ट्रॉनिक कांटे और बाट मोहर लगाने के लिए उपस्थित हो।
पिछला प्रमाण पत्र और इलेट्रॉनिक तराजू साथ लाना अनिवार्य है।
आपसे अनुरोध है कि कृपया आप अपने आसपास के दुकानदारों को माप तौल विभाग के कैंप के बारे में सूचित करे। उनको बताए कि यदि उनके पास दस्तावेज नहीं है या तराजू बाट से सबंधित कोई दिक्कत है तो कैंप में उनके कांटे बाट/ तराजू के दस्तावेज बनाए जाएंगे और कांटा/ तराजू रिपेयर भी किया जाएगा।
(परचून/ करयाना, मीट/चिकन विक्रेता, कपड़ा व्यापारी, सुनार)
आदेशानुसार पूजा मच्छान
निरीक्षक माप तौल विभाग
रोहड़ू वृत्त शिमला
9418419478 9816026226