रामपुर पुलिस का चिट्टे माफियाओं पर बड़ा प्रहार, सोनू गैंग के 10 गुर्गे गिरफ्तार, अभी तक 21 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

रामपुर

रामपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय सोनू गैंग चिट्टा/ हेरोइन मामले में 10 अन्य आरोपी गिरफ्तार

03.03.2025 को सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र दिवान चंद निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष व गीता श्रेष्ट पुत्री रमेश श्रेष्ट निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मण्ड़ी हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष के कब्जा से 26.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया था। जो हर दोनों के खिलाफ पुलिस थाना रामुपर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा इन दोनो आरोपीगणों की कुल सम्पति 9,22,537 ( नौ लाख बाईस हजार पांच सौ सैंतीस ) को जब्त किया गया था। इस अभियोग में अन्वेषण के दौरान दिनांक 21.03.2025 को नौ आरोपीयों को गिरफतार किया जा चुका है। जो सभी नौ आरीपीयों को न्याययिक हिरासत रिमाण्ड पर सब जैल कैथू में रखा गया है। इस अभियोग में मुख्य आरोपी सोहन लाल व गीता श्रेष्ठ के साथ चिट्टा/ हेरोइन की खरीद फरोख्त में संलिप्त करीब 60 से 70 लोगों को सुचीबद्ध किया गया था। जो आज दिनांक 25.03.2025 को अभियोग में संलिप्त पाये गये दस अन्य आरोपीगणों 1. रितिक जिष्टू पुत्र देवी सिंह निवासी गांव व डा0 खड़ाहन तहसील ननखरी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 24 वर्ष 2. पुष्पेंद्र पुत्र नीलम चंद निवासी गांव धनाह डाकघर नीदर तहसील निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश आयु 31 वर्ष 3. दिगम्बर सिंह पुत्र लाल चंद गांव भैरा डा0 नौला तहसील कुमारसैन जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 32 वर्ष 4. पवन छेत्री पुत्र दिल बहादुर निवासी गांव व डा0 दत्तनगर तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 30 वर्ष 5. विपुल पुत्र देव राज निवासी गांव दलान डा0 वीरगढ़ तहसील कुमारसैन जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष 6. शशी कुमार पुत्र गोपाल चंद निवासी गांव धडूंजा डा0 खमाडी तहसील ननखरी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश 31 वर्ष 7. हनी लाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव सेरी मझली डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 32 वर्ष 8. धीरज शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी गसो डा0 झाकड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 29 वर्ष 9. रमन कायथ पुत्र रामेश्वर कायथ निवासी गांव व डा0 नरैण तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश। 10. धर्म सिंह @ काकू सोनी पुत्र केवल राम निवासी गांव व डा0 निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक इस अभियोग में कुल 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
इसके अतिरिक्त उप मण्डल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बतलाया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपीयों बारे भी जांच जारी है तथा नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है। जो भी व्यक्ति नशे की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

ठियोग भाजपा मंडल ने सुनी मोदी के मन की...

ठियोग ठियोग भाजपा मंडल ने सुनी मोदी के मन की बा मन की बात का कार्यक्रम जो प्रत्येक माह...

ठियोग के माईपुल के पास पुलिस ने चिट्टे के...

ठियोग एनडी एंड पीएस अधिनियम पीएस देहा के तहत यह मामला एचसी पीयूष राज की सूचना पर दर्ज...

शाही महात्मा गैंग के 5 और गुर्गे गिरफ्तार, नशे...

शिमला शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘शाही महात्मा गैंग’ के पांच और...