रामपुर पुलिस का चिटटा तस्करों पर बड़ा प्रहार, पंजाब बोर्डर से दबोचे सोनू गैंग के सप्लायर, अभी तक गैंग के 32 तस्कर पकड़े

शिमला

  1. रामपुर पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए सोनू गैंग चिट्टा/हेरोइन मामले में पंजाब वार्डर पर की सर्जीकल स्ट्राईक

वर्षो से हिमाचल में चिट्टे की खेप ला रहे पति पत्नी को किया गिरफ्तार ।

दिनांक 03.03.2025 को सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र श्री दिवान चंद निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष व गीता श्रेष्ट पुत्री श्री रमेश श्रेष्ट निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मण्ड़ी हि0प्र0 उम्र 25 वर्ष के कब्जा से 26.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया था जिस आधार पर हर दोनो के खिलाफ पुलिस थाना रामुपर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । तफ्तीश के दौरान इन दोनो आरोपीयो की सम्पति कुल 9,22,537/-(नौ लाख बाईस हजार पांच सौ सैंतीस) को जब्त किया गया था। इन दोनों आरोपियों के साथ चिट्ठा/हेरोईन की खरीद फरोख्त में संलिप्त 30 व्यक्तियों को जो करसोग जिला मंडी, निरमंड जिला कुल्लु, रामपुर, ननखडी, कुमारसैन, झाखडी जिला शिमला को गिरफ्तार किया गया था। अभियोग के अन्वेषण के दौरान मुख्य आरोपी सोहन लाल उर्फ सोनु व इसकी पत्नी गीता श्रेष्ट का चिट्टा / हैरोईन तस्करी का नेटवर्क जिला कुल्लु, मंडी व शिमला इत्यादी इलाको में पाया गया । गहनता से जांच करने पर इन दोनो मुख्य आरोपीयो के चिट्टा तस्करी के तार पंजाब राज्य के वार्डर के सीमावर्ती इलाको के पाये गये । जो इन दोनो अभियुक्तो का लाखो का लेन देन अर्शदीप सिंह अटवाल पुत्र श्री सुखदेव निवासी फरीदकोट पंजाब उम्र 31 वर्ष व इसकी पत्नी पुजा रानी अटवाल निवासी फरीदकोट उम्र 29 वर्ष के साथ पाया गया । तथा यह दोनो चिट्टे की खेप काफी लम्बे समय से लेकर हिमाचल प्रदेश के कई जिलो में सप्लाई कर रहे थे जो अभी तक पकडे न गये थे । यह दोनो एक महीने में तकरीबन 3-4 बार चिट्टे की भारी खेप लेकर हिमाचल आते थे तथा मुख्य आरोपी सोनु व इसकी पत्नी गीता को 50-80 ग्राम चिट्टा/हैरोईन डिलीवर करते थे जो इसका विक्रय आगे जिला मंडी, कुल्लु तथा जिला शिमला इत्यादि में करते थे । जो रामपुर पुलिस द्वारा चिट्टा तस्करी के इस नेटवर्क पर तवरीत व भारी कार्यवाही करते हुए अर्शदीप सिंह अटवाल पुत्र श्री सुखदेव व उम्र 31 वर्ष व इसकी पत्नी पुजा रानी अटवाल निवासी फरीदकोट पंजाब व उम्र 29 वर्ष को दिनांक 08-04-25 को फरीदकोट पंजाब से गिरफ्तार किया गया है जिन्हे आज अदालत में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लिया जाएगा तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । जो अभी तक सोनु गैंग चिट्टा / हैरोईन तस्करी मामले में कुल 32 आरोपियो को जिनमें 02 महिलायें शामिल है को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

मामले की पुष्टि करते हुए उप मण्डल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि जो भी व्यक्ति नशे की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के...

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत शड़ी मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के बीच आपसी...

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...