ठियोग में गैस सिलेंडर का बड़ा घोटाला, दो किलो कम गैस भरकर सप्लाई करती रही कंपनी

ठियोग

हिमाचल के उपभोक्ताओं के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बद्दी स्थित गैस प्लांट से ठियोग जा रहे घरेलू गैस सिलेंडरों में भारी गड़बड़ी पाई गई है। निर्धारित वजन से लगभग डेढ़ किलोग्राम कम गैस भरकर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा था। खाद्य विभाग की तत्परता से इसका पर्दाफाश हुआ है। मामला तब सामने आया जब खाद्य आपूर्ति विभाग ने गैस एजेंसी को दस प्रतिशत सिलेंडरों की जांच करने के निर्देश दिए। जब सिलेंडरों का वेट किया गया, तो अधिकारियों के होश उड़ गए। जांच में पाया गया कि 95 घरेलू गैस सिलेंडरों में 14.2 किलोग्राम की जगह केवल 12.7 किलोग्राम गैस मौजूद थी। इस खुलासे के बाद जिला नियंत्रक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है। बद्दी प्लांट से 324 गैस सिलेंडरों की खेप लेकर एक ट्रक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ठियोग पहुंचा था।

 

इसी दौरान जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को सूचना मिली कि ट्रक में मौजूद गैस सिलेंडरों में गैस की मात्रा कम है। सूचना मिलते ही विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एजेंसी को सिलेंडरों का वजन करने का आदेश दिया। 95 सिलेंडरों में गैस कम पाई गई। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र धीमान ने कहा कि बद्दी प्लांट से सप्लाई लेकर आए ट्रक को सीज कर दिया है। साथ ही दो निरीक्षकों को इस मामले की गहन जांच के लिए नियुक्त किया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के...

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत शड़ी मतियाना के ठारू चमरौत गांव में दो भाइयों के बीच आपसी...

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...