ठियोग
भाजपा मंडल ठियोग की मासिक बैठक विश्राम गृह ठियोग में सम्पन्न हुई जिसमें आपदा की घड़ी में सहायता के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया गया। मंडल अध्यक्ष दुनी चन्द कश्यप ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही त्रासदी के मद्देनजर हर कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद के लिए तैयार रहे। इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई जिसमें वर्तमान में मंडी में जो त्रासदी आई उस आपदा राहत कार्य में भाजपा मंडल ठियोग ने जिला महासु भाजपा के साथ मिलकर राशन की किट देने में सहयोग दिया और आगामी समय में भी हर कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य के हिसाब से तैयार है। बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत करने पर चर्चा हुई और लक्ष्य तय किया गया कि हर कार्यकर्ता अपने बूथ की समितियों के लोगों के साथ मिलकर कार्य करे।
संगठन के निर्देशानुसार भाजपा मंडल ठियोग ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत अपने बूथों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। गौरतलब है विश्व पर्यावरण दिवस के दिन इस कार्यक्रम की प्रदेश स्तरीय शुरुआत प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन की अध्यक्षता में ठियोग मंडल से हो चुकी है।
इस बैठक में मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
इस बैठक में अध्यक्ष दुनी चन्द कश्यप ,उपाध्यक्ष रमेश हेटा , रमेश खाची , महामंत्री राम कृष्ण मदराडी, प्रवक्ता, अश्वनी बक्शी, मीडिया प्रभारी महेंद्र सूर्या, कोषाध्यक्ष हेमचंद कंवर, आदि मौजूद रहे।