सिरमौर में फिर सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 6 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप, आरोपी टीचर फरार

सिरमौर

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के बाद अब पच्छाद उपमंडल के तहत आने वाले एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर करीब 6 नाबालिग छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार छात्राओं ने स्कूल के हिंदी विषय के शिक्षक पर छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार करने जैसे आरोप जड़े हैं।

 

पीड़ित छात्राओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में पहुंच कर दर्ज करवाई। छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक पिछले कुछ समय से उनके साथ लगातार आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। इसके बाद हिम्मत जुटाकर उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन और फिर पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत स्कूल पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो चुका था। बताया जा रहा है कि आरोपी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस मामले में पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए गए।

 

बता दें कि सप्ताह भर के अंदर जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में छात्राओं से यौन उत्पीड़न का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले राजगढ़ के एक सरकारी स्कूल की करीब 24 छात्राओं ने गणित विषय के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहा है। शिक्षा विभाग की तरफ से इस शिक्षक को सस्पैंड भी किया जा चुका है।

 

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूल के हिंदी के शिक्षक पर 6 छात्राओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए है। शिकायत पर तुरंत पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...

आपदा की घड़ी में भाजपा मंडल ठियोग के सभी...

ठियोग भाजपा मंडल ठियोग की मासिक बैठक विश्राम गृह ठियोग में सम्पन्न हुई जिसमें आपदा की घड़ी में...