ठियोग भाजपा मंडल ने सुनी मोदी के मन की बात

ठियोग

ठियोग भाजपा मंडल ने सुनी मोदी के मन की बा

मन की बात का कार्यक्रम जो प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को होता है जिसका सीधा प्रसारण देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी करते है , संगठन के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर मन की आग्रह किया था जिसे

आज भाजपा मंडल ने भी लगभग सभी बूथों पर सुन। । सुनने के उपरान्त प्रदेश संगठन की ओर से दिए निर्देशानुसार सरल ऐप पर चढ़ाने के लिए ग्राम केन्द्र सैंज में आईं टी के संयोजक , सह संयोजक , ,सोशल मीडिया के प्रभारी व सह प्रभारी की बैठक ली । इस दौरान विशेष तौर पर ठियोग भाजपा मण्डल के अध्यक्ष दुनी चन्द कश्यप व मण्डल महामंत्री राम कृष्ण मदराडी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में चैत्र नवरात्रि की शुभारंभ के साथ भारतीय नववर्ष के शुभारंभ की सभी क्षेत्र वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

बैठक में आई टी के संयोजक केसर वर्मा सह संयोजक श्री मति रीता शर्मा, सोशल मीडिया के प्रभारी नरेश छलैईक ,सह प्रभारी सुदर्शन कंवर को मंडल महामंत्री राम कृष्ण मदराडी जी ने ने इन सभी को सरल ऐप पर किस तरह सी एंट्रीया चढ़ती है इसकी विस्तृत जानकारी दी तथा आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में बताया। ग्राम केंद्र की बैठक में मुख्य रूप से जो उपस्थित रहे उनमें पूर्व जिला एवम् मंडल महामंत्री संजय वर्मा ,मंडल कार्यकारिणी सदस्य दिलाराम मेहता ,कुंदन लाल जी , किसान मोर्चा मंडल महामंत्री इंद्र ठाकुर , वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरेंद्र कंवर व इस ग्राम केंद्र के तीनों बूथ से आए अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

इस बैठक में निर्णय लिया गया गत दिनों ट्रिनिटी स्कूल के साहसी विद्यार्थी अदित्य ने बस में सवार 40 विधार्थियों की जान बचाई। सुबह के समय जब विद्यार्थियों को लेकर स्कूल बस के ड्राइवर ने रही घाट के समीप गाड़ी को रोका और हुए उसे उतर गए ड्राइवर गाड़ी में ना बैठे था गाड़ी अचानक आगे की ओर पहाड़ी की तरफ बड़ी । बस में बैठा आदित्य जो 10 वि का छात्र है ने साहस का परिचय देकर ड्राइवर की सीट की ओर बढ़ा और बस में ब्रेक लगाकर बच्चों की जान को बचाया। इस साहसिक कार्य के लिए मंडल ठियोग ने प्रदेश इस विद्यार्थी को आगामी बैठक में सम्मानित करने का निर्णय लिया। साथ ही इस साहसिक कार्य के राष्ट्रपति जी को पत्र लिखकर राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत करने की मांग की। साथ ही प्रदेश और स्थानीय प्रशासन को भी पत्र लिखकर इस साहसी बच्चे को सम्मानित करने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...

आपदा की घड़ी में भाजपा मंडल ठियोग के सभी...

ठियोग भाजपा मंडल ठियोग की मासिक बैठक विश्राम गृह ठियोग में सम्पन्न हुई जिसमें आपदा की घड़ी में...