ठियोग के सैंज में मर्डर, वर्कशॉप मालिक ने जेसीबी चालक को उतारा मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार…..

ठियोग

कुलदीप सिंह पुत्र रतिराम निवासी गाँव बासा सैंज (भोटका मोड़) तहसील ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश और उम्र 47 साल के लिखित बयान पर एक मामला एफआईआर दिनांक 07.04.2025 यू/एस 103 बीएनएस पीएस ठियोग जिला शिमला एचपी पंजीकृत किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 07/04/2025 को लगभग 5:00 बजे, रवि, एक जेसीबी चालक, उनकी दुकान पर आया। वह उनकी दुकान और अनिल की वर्कशॉप के साथ-साथ उनकी दुकान पर भी आता था। जब रवि अपनी दुकान से चला गया, तो लगभग 5-7 मिनट बाद, उसने अनिल की दुकान में शोर सुना। जब उसने दुकान से बाहर आकर देखा, तो अनिल किसी से फोन पर ऊंची आवाज में बात कर रहा था और कह रहा था कि उसने एक आदमी को पीट-पीट कर मार डाला है। जब वह अनिल की दुकान के बाहर पहुंचा, तो उसने देखा कि रवि दुकान के अंदर शटर के पास बाईं तरफ रखे टोकरे के पास फर्श पर पड़ा था और बहुत सारा खून फर्श पर गिरा था। इस शोर के बीच अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और अनिल और उन सभी ने रवि को अपनी गाड़ी HP31B-8314 में डालकर छैला की तरफ ले गए। उन्हें अभी पता चला है कि रवि को मृत अवस्था में ठियोग अस्पताल ले जाया गया है। अनिल ने अपनी वर्कशॉप में रखे औजारों से रवि को घायल करके उसकी हत्या कर दी। अनिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच स्वयं इंस्पेक्टर/एसएचओ जसवंत सिंह थाना ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा की जा रही है।

 

डीएसपी ठियोग ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़ित- रवि कुमार पुत्र निक्का राम निवासी नालौट डाकघर बायला तहसील सुंदर नगर जिला मंडी उम्र 35 वर्ष

आरोपी- अनिल पुत्र बाली राम निवासी ग्राम रौड़ी डाकघर दाड़लाघाट तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 24 वर्ष ए/पी दुर्गा सिंह बासा सैंज भोटका मोड़ ठियोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More like this

पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेच कर ही...

  शिमला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल पर्यटन बोर्ड के होटलो को बेचकर ही दम...

शिमला में छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक ने...

शिमला महिला समिति ने की आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग... लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से देवभूमि को...

आपदा की घड़ी में भाजपा मंडल ठियोग के सभी...

ठियोग भाजपा मंडल ठियोग की मासिक बैठक विश्राम गृह ठियोग में सम्पन्न हुई जिसमें आपदा की घड़ी में...