ठियोग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरेच का परिणाम शत प्रतिशत, रहा।
छात्रा स्मृति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 700 में से 661 अंक हासिल किए स्मृति ने 94.42% अंक हासिल कर अपने माता-पिता ,विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुल बाईस विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी । बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अश्वनी ठाकुर, श्री नवनीत कुमार,श्री सत्यानंद शर्मा,संजीव ,चंद्र शेखर ,मनीषा वज़ीर, वीरेंद्र शर्मा, लेख राम शर्मा,ममता शर्मा,पंकज शर्मा,सुलोचना शर्मा,संध्या राही,रामस्वरूप, रामा रमन,वेद प्रकाश,आदर्श शर्मा, ने हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। एसएमसी प्रधान राम लाल ने भी दी शुभकामनाएं।