कोटखाई
पुलिस चौकी कोटखाई की टीम एचसी अनिल के नेतृत्व में हुल्ली, कोटखाई के पास गश्त व चेकिंग पर थी, तो गुप्त सूचना मिली कि छैला की तरफ से आ रही गाड़ी नंबर HP09C4284 में प्रतिबंधित पदार्थ हो सकता है। इस सूचना पर उक्त गाड़ी की गहनता से जांच की गई और उसमें सवार लोगों के कब्जे से 4.23 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया:-
1. विशाल राज्टा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव बनोल डाकघर नागान तहसील कोटखाई जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष
2. उत्कर्ष पुत्र श्री अशोक राज्टा निवासी गांव बनोल डाकघर नागान तहसील कोटखाई हिमाचल प्रदेश उम्र 22 वर्ष
पुलिस चौकी कोटखाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है