कोटखाई
एचसी सोहन लाल प्रभारी थाना कोटखाई जिला शिमला हिमाचल प्रदेश की सूचना पर थाना कोटखाई में धारा 21, 29 एनडीएंडपीएस एक्ट के तहत दिनांक 08/04/2025 को एक मामला दर्ज किया गया है।
बयान के अनुसार, दिनांक 8-4-2025 को एचसी सोहन, एसएचओ कोटखाई अंकुश ठाकुर की देखरेख में स्टाफ के साथ गुम्मा बाजार में मौजूद थे, तभी गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन नंबर पीबी01ई-9829 सफेद रंग की अर्टिगा शिमला से कोटखाई की ओर आ रही है। इस सूचना पर एचसी सोहन लाल नंबर 141 स्टाफ स्वतंत्र गवाहों के साथ हुल्ली ब्रिज पर पहुंचे और हुल्ली ब्रिज पर नाकाबंदी की।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त गाड़ी नंबर छैला की तरफ से आई, जिस पर एचसी सोहन लाल ने उक्त गाड़ी को रुकने का इशारा किया, जिस पर उपरोक्त गाड़ी नंबर पीबी01ई-9829 सफेद रंग की अर्टिगा सड़क के बाईं तरफ रुकी। गाड़ी के अंदर टैक्सी चालक सहित तीन पुरुष तथा गोद में छोटे बच्चे वाली एक महिला बैठी हुई मिली। उपरोक्त वाहन की चेकिंग करने पर कब्जे से *54.420 ग्राम चिट्टा/हेरोइन* बरामद हुई
1)अभिषेक मेहरा पुत्र श्री चंदन सिंह मेहरा निवासी ग्राम दुर्गा एम्पायर कॉलोनी छतरपुर उधम सिंह नगर जिला रुद्रपुर उत्तराखंड उम्र 19 वर्ष
2)रॉबिन सिंह पुत्र श्री जयवीर सिंह ग्राम शिवपुरी डा. मीरापुर तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष
3)शबाना उर्फ माही पत्नी श्री रोबिन सिंह ग्राम शिवपुरी डा. मीरापुर तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उप्र उम्र 23 वर्ष
मामला पीएस कोटखाई में दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।