शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को नया वीसी मिल गया है। भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर महावीर सिंह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वीसी( Vice Chancellor) होंगे। भौतिक विज्ञान में नैनो टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रोफेसर महावीर सिंह जिला शिमला के कुमारसैन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। राज्यपाल की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शोध कार्यों के लिए समर्पित महावीर सिंह
प्रोफेसर महावीर सिंह बीते कई से शोध कार्यों के लिए समर्पित है। उन्होंने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए और संचार में गीगाहर्टज आवृति रेंज , एंटीना लघुकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए मैग्नेटिक नैनो टेक्नोलॉजी के अभिनव अनुप्रयोगों के महत्व पूर्ण खोज की है। महावीर सिंह ने विश्व स्तर के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिक की सूची में स्थान पाकर नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है।
पीएचडी आईआईटी दिल्ली से
जिला शिमला के कुमारसैन के छोटे से गांव घुमाना पंचायत डीब के रहने वाले प्रो. महावीर की पढ़ाई कुमारसैन सरकारी स्कूल से हुई। रामपुर कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर प्रदेश में टॉप करने के बाद, उन्होंने एमएससी एचपीयू से की। जबकि पीएचडी आईआईटी दिल्ली से पूरी की। वे पिछले कई सालों से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे है। वे आईईसी बद्दी यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रह चुके। कुलपति की रेस में कई बड़े नाम पर चर्चा चल रही थी ऐसे में प्रोफेसर महावीर सिंह को उनके शैक्षणिक अनुभव के चलते कुलपति के पद से नवाजा गया है